सरपचों ने गावों के विकास को लेकर सांसद को सौंपा मांगपत्र

Oplus_131072
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | ग्रामीण विकास को लेकर कनीना खंड के सरपचों ने भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से मुलाकात की। छितरोली के सरपंच प्रतिनिधि बलवान सिंह व झाडली के सुरेश कुमार ने संासद को अलग-अलग मांग पत्र सौंपा। जिसके माध्यम से छितरोली गांव में सामुदायिक भवन बनवाने, खेतों के रास्ते पक्के करवाने, खेल स्टेडियम के विस्तारीकरण करने की मांग की गई। इसी प्रकार झाडली गांव में तालाब के सौंदर्यकरण तथा पार्क बनवाने की मांग की। सांसद ने उनकी मागों को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नरेंद्र शास्त्री, सूबेदार सुखबीर सिंह,धर्मपाल,कप्तान सिंह,मोहित,सुभाष चंद उपस्थित थे।