सरोज जैन की प्रथम शिक्षिका के रूप मे हुई सेवानिवृत्ति के रूप में विदाई
-कर्त्तव्य निष्ठ व संयमित रही सरोज जैन: शर्मा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगीना में सरोज जैन शिक्षिका ने प्रथम शिक्षिका के रूप में सेवानिवृत होकर इतिहास रचा है। ये शब्द जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा की जिला नूँह में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में ये प्रथम सेवानिवृत्ति हुई है। ये प्रथम सेवानिवृत्ति के साथ प्रथम महिला सेवानिवृत्ति के रूप मे सदैव याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 18 वर्ष 06 माह तक सरोज जैन ने इस विद्यालय में अपनी अभूतपूर्व सेवाऐ दी। उनकी छवि एक कर्तव्य निष्ठ व संयमित शिक्षिका की रही। जो दूसरे कर्मचारियों के लिए भी एक प्रेरणादायक है। स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने, स्कूल प्रबंधक कमेटी स्कूल के कर्मचारियों तथा अध्यापको ने सरोज जैन को उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। वही बच्चों की आंखों में खुशी व गम के आंसू छलक गए और सरोज जैन की आंखें भी नम हो गई।
इस अवसर पर डीपी टी सगीर अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य, स्कूल के प्राचार्य धर्मवीर, राकेश जैन,जजपा प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, जैन, समाज नगीना के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, इकबाल खान , समाज सेविका राधिका जैन,अंजू रानी, रजमल खान,नीरू चौधरी, मोनिका ,रचना, सुनीता, जेवा, आदि उपस्थित रही।
