पुन्हाना में अलीफ लाइब्रेरी का सरफराज नवाज ने रिबन काटकर किया उद्धघाटन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात के बच्चे पढ़ेंगे तभी तो आगे बढ़ेंगे। आज शिक्षा का जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। इसलिए मेवात को आगे बढ़ाने के लिए मेवात के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होना होगा। ताकि मेवात के बच्चे बेहतर तालीम हासिल कर अच्छे पदों पर नौकरी हासिल कर सके।
उक्त बातें सरफराज नवाज ने पुन्हाना में लुहिंगा रोड़ पर अलीफ लाइब्रेरी एंड ट्यूशन क्लास का उद्घाटन करते हुए वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज मेवात शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां पर ज्यादातर युवा नशा, बेरोजगारी से ग्रस्त होकर अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षा हासिल कराएं और शिक्षा दें।
सरफराज नवाज ने कहा कि आज मेवात के युवा नशा, जुआ और सट्टा ,शराब जैसी आदतों को छोड़कर एक बार फिर शिक्षा की तरफ अपना रुख कर रहे है। पिछले साल मेवात के युवाओं को सरकार में नोकरी मिली है। तभी से मेवात जिला के फिरोजपुर झिरका में 5 लाइब्रेरी तथा पुन्हाना में 6 से 7 लाइब्रेरीयों खुल चुकी है। अब मेवात के युवा अच्छी पोस्टों पर नोकरी कर रहे हैं। हर एग्जाम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने लगे हैं। ज्यादातर युवा चौक चौराहों पर मोबाइल फोन में लूडो या फिर दूसरे गेम जिनको जुआ, सट्टा कहा जाता है। उनमें बिजी रहते हैं। इसलिए मेवात के फिकर बंद लोगों को मेवात के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आगे आने होगा। उन्होंने स्कूलों के अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि छठी कक्षा के बाद सभी स्कूलों में जॉर्नलनॉलिज पढ़ानी चाहिए।
लाइब्रेरी के ऑनर फकरु लुहिंगा कला ने कहा कि वह मेवात के लोगों का सहयोग लेकर ऐसी लाइब्रेरी जगह-जगह खोलेंगे ताकि मेवात के युवा इन लाइब्रेरीज में बेहतर तैयारी कर उच्च पदों पर नौकरियां प्राप्त कर सके। ऑनर इराफन दोसरस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेवात के बच्चे पढ़ेंगे तो ही मेवात आगे बढ़ेगा। बच्चों के घरवालों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरत है। शिक्षा वो हथियार है। जिससे सभी लड़ाइयां लड़ी जा सकती है। आज शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन बेकार है। इस मौके पर आसपास के अध्यापक, सरपंच सलीम लुहिंगा कला, सहित मेवात के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।