सी बी एस ई क्लस्टर कबड्डी में सरस्वती पब्लिक स्कूल बना चैंपियन

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। सीबीएसई कबड्डी क्लस्टर हरिद्वार उत्तराखंड में राहुल अहलावत झज्जर आर्बजरबर ने जानकारी देते हुए बताया कि सी बी एस ई कबड्डी क्लस्टर 19 चैंपियनशिप 14 साल आयु और 17 साल आयु वर्ग एवं 19 साल आयु वर्ग लडका का आयोजन जमदागनी पब्लिक स्कूल हरिद्वार रोड लक्सर हरिद्वार में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक तीन दिवसीय आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 साल लडका वर्ग में सरस्वती पब्लिक स्कूल परतापुर मेरठ की टीम ने पूर्ण अनुशासन में बेहतरीन खेल दिखाकर चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया और दूसरे स्थान पर तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ की टीम खिलाड़ियों ने कठिन संघर्ष करते हुए अपनी टीम को चैंपियनशिप में दूसरा स्थान दिलाकर रनर अप ट्राफी पर कब्जा किया।
जे पी एस स्कूल प्रिंसिपल मीनू शर्मा ने बताया कि सी बी एस ई आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अमित राठी और वाइस चेयरमैन सुमन राठी, डायरेक्टर आफ चैंपियनशिप सत्यवीर धनखड फरीदाबाद, चीफ रैफरी संजय कुमार हिसार,टैक्नीकल डायरेक्टर महीपाल राठी, मैनेजमेंट डायरेक्टर राकेश राठी और असिस्टेंट डायरेक्टर सागर भापडौदा के सहयोग से चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया।
रेफरी की भूमिका में शिवानी मेरठ,अमर सिंह करनाल कुलदीप जींद,पूजा जींद,मंजू हिसार, रितिक हरिद्वार और आकाश हरिद्वार ने खिलाड़ियों के हित में बहुत ही अच्छे खेल परिणाम देकर नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।