सराय ख्वाजा विद्यालय सम्मानित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा मॉडर्न स्कूल सैक्टर सत्रह फरीदाबाद में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशन में और प्राध्यापिका मुक्ता के निर्देश में विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर बहुत ही सराहनीय बोनालू उत्सव के अंतर्गत बहुत ही मनोरम और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस बारे में प्राचार्य रविन्द्र मनचंदा ने बताया कि सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय में पांच हजार से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थी समय समय पर शिक्षा विभाग, रेडक्रॉस, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद तथा अन्य आयोजित की जाने वाली शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में प्रतिभागिता कर पुरस्कृत होते रहे हैं। सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने मॉडर्न स्कूल के सभागार में उपस्थित जनसमूह के समक्ष एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति के रूप में तेलंगाना का प्रसिद्ध नृत्य जिसे बोनालू उत्सव में किया जाता है, बहुत ही आकर्षक वेशभूषा और एप्स से दशार्ते हुए सभी का मन मोह लिया। सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों, शिक्षको एवं विद्यालय की समस्त टीम ने इस नृत्य की राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम की सूचना प्राप्त होते ही बहुत ही कम समय में इसे तैयार किया। प्राचार्य ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री मूल चंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा तिरखा, विधायक राजेश नागर तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की चेयरपर्सन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यालय को शील्ड, विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड और प्राध्यापिका मुक्ता तनेजा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मनचंदा ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापिका मुक्ता तनेजा की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।