हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय में सप्तशक्ति कार्यक्रम का आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | विद्या भारती हरियाणा के तत्वावधान में चल रहे हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय नूहं में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यातिथि नीलिमा कामरथ (KIIT World School Gurgaon, Chairperson) व प्रबंध समिति उपाध्यक्षा प्रतिमान मनचंदा (सह प्रांत कार्यवाहिका, हरियाणा, राष्ट्रीय सेविका समिति) द्वारा विद्यालय में पौधा रोपण करने के पश्चात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज प्रथम भाग में विद्यालय की कक्षा 3 से 10वीं कक्षाओं की अभिभावक माताओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें माताओं के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि द्वारा माताओं को कुटुंब प्रबोधन के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि माताओं को अपने व्यवहार में धैर्य, विनम्रता का भाव रखना चाहिए जिससे परिवार संतुलित एवं संगठित रहे। इसके पश्चात प्रतिमा मनचंदा द्वारा माताओं को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ओर उन्होंने बताया कि सभी माताओं को अपनी रसोई से ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रसोईघर से प्लास्टिक पदार्थ हटाने के लिए संकल्प लिया। इसी के साथ माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया एवं मातृशक्ति की सप्तशक्तियों का वंदन किया गया। अंत में विशिष्ट न माताओं के सम्मान के पश्चात सभी माताओं को समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए संकल्प कराया। इस कार्यक्रम में माताओं की लगभग 80 संख्या रही। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक,सदस्या कविता, अल्का , प्रधानाचार्य पृथ्वीराज कौशल एवं समस्त हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed