सन्तसिहं हुड्डा को परिवार व संस्था की टीम सहित एडीजीपी आलोक मित्तल ने सम्मानित किया

0

City24news@अन्तराम
फरीदाबाद ।  सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान एवं शिक्षाविद संतसिहं हुड्डा व उनकी धर्मपत्नी, बेटा-बेटी एवं संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव देविचरण वैष्णव को सेंट्रल व्यू होटल सेक्टर 12 फरीदाबाद में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के  उत्सव कार्यक्रम  में समाजसेवा व रक्तदान के लिए आईपीएस एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो चीफ  आलोक मित्तल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ओर उनके सामाजिक कार्यो की  भूरी – भूरी प्रसंशा कर हौसला अफजाई करते हुए बंधाईयां एवं शुभकामनाएं  दी ओर कहा कि आप भविष्य में भी इसी तरह से परिवार व टीम सहित जनसेवा करते रहे। गौरतलब है कि सन्तसिहं हुड्डा इससे पहले भी संस्था की टीम सहित अनेक बार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस पर ब्लाक , जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हुए है। इस अवसर पर सन्तसिहं हुड्डा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक मित्तल व रविन्द्र डूडेजा एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी संस्था की टीम के सहयोग व मेहनत – लगन की बदौलत का फल है। हमारे सभी बड़े – बुजुर्गों एवं भाईयों की दुआ व आशीर्वाद का फल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *