भाजपा कार्यालय पहुंचे संजय सिंह: कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | हरियाणा सरकार में नवनियुक्त खेल राज्य मंत्री व सोहना से विधायक संजय सिंह का भाजपा कार्यालय नूह में जोरशोर से स्वागत हुआ। मंत्री बनने के बाद पहली बार नूह आए संजय सिंह ने भाजपा जिला नूह कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भी गंभीरता से कार्य करें और तालमेल के साथ जनसुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने जनता का शुक्रियादा करते हुए कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं वह सिर्फ जनता के विश्वास और प्यार की वजह से ही हुआ है। यहां हिंदू और मुस्लिम एकता से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मत मिलेंगे । जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि संजय सिंह को मंत्री बनने पर माननीय मुख्यमंत्री सहित हाई कमान का आभार प्रकट करते हैं। और आज पूरे जिले के कार्यकर्ताओ मैं खुशी का माहौल है। चेयरमैन जाहिद हुसैन ने कहां की तीसरी बार मोदी सरकार केंद्र में बनने जा रही है। नूह जिले से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को भारी संख्या में वोट मिलेंगे। जिले में राव इंद्रजीत सिंह को लेकर लोगों में बहुत उत्साह और अच्छा माहौल है। भाई संजय के मंत्री बनने से जिले में खुशी का माहौल है। राव इंद्रजीत सिंह हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक है और सबको समान मानते हैं। इसी सिलसिले मे लगातार दूसरों दलों से आकर नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। आज कांग्रेस नेता जफरुद्दीन बाघोडिया और पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन फतेह मोहम्मद ने जाहिद हुसैन की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। राज्य मंत्री संजय सिंह ने पटका डालकर स्वागत किया और जिला अध्यक्ष भाजपा ने दोनों का माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी में पूरा सम्मान देने की बात कही।

     इस मौके पर इस मौके पर जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, बंटी, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष दलवीर, राजकूमार,अरुण सिंह, जिला सचिव ममता कौशिक, मंडल अध्यक्ष हेमराज, नदीम खान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, जतिन आईटी प्रमुख, युवा मोर्चा केशव, सारिक सहित पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *