संजय कुमार ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की
City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली।शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने पीएम पोषण योजना पर इंडोनेशिया के समुद्री संसाधन उप समन्वय मंत्री मोचम्मद फिरमान हिदायत के साथ बैठक की। अपर सचिव आनंदराव वी. पाटिल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ योजना का विवरण साझा किया। इस बैठक में अपर सचिव विपिन कुमार के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
संजय कुमार ने बताया कि यह योजना सरकारी और सरकारी सहायताप्राप्त स्कूलों में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को गर्म पका हुआ भोजन प्रदान करती है।
इस प्रतिनिधिमंडल ने अपने देश में इसी प्रकार के एक कार्यक्रम को लागू करने के लिए मार्गदर्शन मांगा, और संजय कुमार से
अमूल्य जानकारी प्राप्त की, जिन्होंने योजना का व्यापक विवरण प्रदान किया।
पाटिल ने कार्यक्रम के बारे में मुख्य विवरणों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुति की, जिसमें योजना के उद्देश्य, कार्यक्रम की व्यापकता, योजना के तहत किए गए प्रावधान, योजना के घटक आदि शामिल थे।पाटिल ने क्षमता-निर्माण संबंधी पहल, सामुदायिक भागीदारी, निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रियाओं का पालन, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों आदि पर जानकारी साझा की।