संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन आज
– नया बस स्टैंड के नजदीक स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में होगा कार्यक्रम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन की ओर से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न संकेतक में उत्कृष्टï कार्य करने पर जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन कल 31 जुलाई को 11 बजे नया बस स्टैंड के नजदीक स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में होगा। इस कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
एसडीएम नूंह अशोक कुमार ने बताया नीति आयोग की ओर से आकांक्षी कार्यक्रम के तहत जिला नूंह के खंड पुन्हाना व नूंह में संपूर्णता अभियान शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य इन खंडों में विकास के अंतर को कम करना व परिवर्तनकारी बदलाव लाना था। संपूर्णता अभियान के लक्ष्यों के तहत स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना था। इस अभियान के तहत खंड पुन्हाना व नूंह में शिक्षा क्षेत्र व कृषि क्षेत्र के साथ विभिन्न संकेतक में सराहनीय कार्य किया। इस संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में खंड पुन्हाना व नूंह के गांवों के सभी सरपंच व खंड समिति के चेयरमैन आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन, एफएनएल, स्वास्थ्य व आयुष सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाई जाएंगी।