जनता की शिकायतों के शीघ्र समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिवर- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
समाधान शिविर में बुधवार को प्राप्त हुई 6 शिकायतें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिदिन सभी कार्यदिवसों में जिला व उपमंडल स्तर पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें जनता की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बुधवार को शिविर में प्राप्त 6 शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए गए। शिविर में मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र में आय संशोधन और पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, बिजली विभाग से संबंधित मुद्दे से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायतकर्ता पहुंचे।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं नागरिकों की भलाई के लिए बनाई गई हैं, और इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों से अपेक्षा की कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए। यह समाधान शिविर सरकार और प्रशासन की नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक नागरिक को सुगमता से आवश्यक सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित में किए जाने वाले कार्यों को और अधिक ईमानदारी और लगन के साथ अंजाम दें।