समाधान शिविर प्रशासन व जनता के बीच मजबूत कड़ी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर का लाभ उठाने का किया आह्वïान
जिला मुख्यालय के साथ ही तावड़ू, फिरोजपुर-झिरका और पुन्हाना उपमंडल में आयोजित हो रहे समाधान शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार जन समस्याओं को निपटाने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सोमवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। जिला स्तर आयोजित समाधान शिविर में आज 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर समाधान कर शिकायतकर्ता को राहत पहुंचाई गई। इसी प्रकार उपमंडल पुन्हाना में दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है। नूंह जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से मिले। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे समाधान शिविर के आयोजनों का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतों का तुरंत समाधान करवाएं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर का यह प्रयास जिले में सकारात्मक बदलाव और प्रशासनिक कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस अवसर पर नगराधीश अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।