समाधान शिविर लोगों की जन समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम

City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। एसडीएम वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारीयों को शिकायतों के यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दे रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविरों में प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है, ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक जिला और उपमंडल स्तर पर एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथा शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित हैं, ऐसे में शिकायत का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में प्राप्त 20 शिकायतों में से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर सोमवार और वीरवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।