समाधान शिविर से जनता व प्रशासन के बीच सुगम हुआ संवाद : उपायुक्त
शिविर का ध्येय जनता व प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित करवाये जा रहे समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म कर सुगम संवाद का बेहतर जरिया बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि समाधान शिविर का मकसद केवल समस्याओं के निपटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी योजनाओं को समुचित ढंग से लागू करना भी है। सरकार योजनाओं का लाभ लेने में जो परेशानियां आती हैं उनका समाधान शिविर में समाधान करते हुए पात्र नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का मुख्य लक्ष्य जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़ाना है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए हर शिकायत महत्वपूर्ण है, और इसे त्वरित और प्रभावी ढंग से हल करना संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है।
समाधान शिविर का महत्व
समाधान शिविर एक ऐसा मंच है, जहां जिले के लोग अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर सीधे प्रशासन से संवाद कर सकते हैं। शिविर में जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जो मौके पर ही शिकायतों का निपटारा करते हैं। चाहे वह बिजली, पानी, शिक्षा, या राजस्व संबंधी हो, हर समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है।
समाधान शिविर की विशेषताएं
हर विभाग की सहभागिता, सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं।
सीधे संवाद की सुविधा, जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद होता है।
तत्काल समाधान, अधिकतर मामलों का निपटारा तत्काल किया जाता है।
पारदर्शिता और जवाबदेही, हर शिकायत की ऑनलाइन ट्रैकिंग और फॉलो-अप।