घागस के साकिब ने चमकाया नूंह का नाम, राज्य स्तरीय कुश्ती में हासिल किया दूसरा स्थान
-अंडर-11 वर्ग में भिवानी के पहलवान को हराया, घागस विद्यालय के शिक्षक-समाजसेवियों ने दी बधाई
-नन्हा पहलवान बना प्रेरणा का स्रोत
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय प्राथमिक विद्यालय घागस के छात्र साकिब पुत्र असलम ने रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 कुश्ती वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साकिब ने प्रतियोगिता के दौरान भिवानी जिले के पहलवान को हराकर न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे नूंह जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि की जानकारी विद्यालय के पीटीआई पूरणमल रावत ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रोहतक में भाग लेने का अवसर मिला। इनमें से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले साकिब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
साकिब की इस सफलता से विद्यालय और गांव दोनों में खुशी का माहौल है। गांव घागस की सबीला जंग और वरिष्ठ समाजसेवी राजूद्दीन ने साकिब और पीटीआई पूरणमल रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि साकिब जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और ऐसे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घागस की प्रिंसिपल नीलम सांगवान ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने पीटीआई पूरणमल रावत और छात्र साकिब को शुभकामनाएं दीं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय घागस के मुख्य शिक्षक मोहनलाल ने कहा कि विद्यालय के बच्चों की यह उपलब्धि साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन देने की। उन्होंने कहा कि साकिब की सफलता से विद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे।
