संत रैदास मानवता को समर्पित सच्चे संत थे – संजय शर्मा
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा संत रविदास की जयंती शुक्रवार को नारनौल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान शोभा यात्रा की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
ट्रस्टी भीम सेन शर्मा ने बताया कि नई सराय स्थित रविदास मार्ग पर संत शिरोमणि रैदास जी की शोभा यात्रा के दौरान अध्यक्ष संजय शर्मा ने रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सभी सदस्यों ने पुष्प वर्षा की।
इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि संत रविदास समाज में वर्ण व्यवस्था के विरोधी थे। सभी व्यक्ति प्रभु की संतान हैं, किसी की कोई जात नहीं है।
ट्रस्टी भीम सेन शर्मा और नर नारायण सेवा समिति से परमानंद दिवान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास मानवता के सच्चे उपासक थे और उनका जीवन धर्म को समर्पित था। दिनेश कौशिक और अरुण शर्मा ने कहा कि संत रविदास जी ने दुराचार, अधिक धन का संचय, अनैतिकता और मांसाहार को गलत माना है। ट्रस्ट के सदस्य गोविंद शर्मा एवं अंकित शर्मा ने कहा कि रविदास ने अंधविश्वास, भेदभाव, मानसिक संकीर्णता को समाज विरोधी माना है।
इस अवसर पर संजय शर्मा, भीमसेन शर्मा, अधिवक्ता गोविंद शर्मा, परमानन्द दीवान, दिनेश कौशिक, अरुण शर्मा और अनेक ज़न उपस्थित रहे।