सांई राम आसरा ट्रस्ट ने एकादशी पर छबील लगा मीठा जल बांटा
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़। ज्येष्ठ माह के दशहरा पर्व पर सोमवार को सांई राम आसरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में छबील लगाकर मीठा जल वितरण किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ ने कहा कि एकादशी के दिन पीले फल, पीले फूल, पीले पकवान का ही भोग लगाएं। सभी व्रत करने वालों को इस दिन अधिक से अधिक दान-पुण्य भी करना चाहिए। मान्यता अनुसार इस व्रत में साधक के लिए जल का सेवन जरूर निषेध रहता है। किंतु, इस दिन मीठे जल का वितरण करना सर्वाधिक पुण्य कारी भी रहता है। इस दौरान ट्रस्ट की सभी पदाधिकरियों ने पीले वस्त्र धारण कर मीठा जल वितरित किया। जल वितरण का संचालन ट्रस्ट की अध्यक्ष एडवोकेट राखी चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर दान पूर्ण करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस आयोजन में ट्रस्ट के सभी पदाधिकरियों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर अंजू सहरावत, सरोज, शोभा यादव, गौरव, शिवकुमार, सुमन, सविता, रूबी, सोनू, राजकुमारी, अनिता, लोकेश्, रितु, राजू मौर्या, संजय, जगदीश, भूपसिंह व शारदा आदि मौजूद रहे।