सांई मित्र मंडल चैरिटेबल ने मनाया होली मिलन

City24news@ब्यूरो
फ़रीदाबाद |सांई मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद में मवई रोड स्थित सांई मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने खूब नाच गाकर होली के गीतों का आनंद लिया एवं फूलों द्वारा होली खेली ।
सांई मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक नरेंद्र जैन ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें भक्तजनों के अलावा अन्य लोग आपसी वैर भाव भूलकर होली आयोजन का आनंद लेते हैं । होली कार्यक्रम में होली के गीत व रसियों पर सभी ने जमकर नृत्य किया। इस कार्यक्रम में प्रधान जतिन गर्ग , पंडित विनय शास्त्री , डॉक्टर नवीन, अनीश, सुधीर मेहता , मुनिराज भांमरी विशेष तौर पर मौजूद थे । कार्यक्रम के पश्चात लोगों ने सांई रसोई का प्रसाद ग्रहण किया।