साई धाम को मिला एफसीसीआई द्वारा बेस्ट एनजीओ का अवार्ड
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। सेक्टर 86, स्थित साई धाम को फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की वार्षिक जनरल मीटिंग में शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसायटी द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता को सम्मानित करते हुए बेस्ट एनजीओ एंड एक्सेलेंसी अवार्ड दिया गया। एफसीसीआई के अध्यक्ष डॉ एच के बत्रा ने धाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि साई धाम 2000 से अधिक वंचित बच्चों को नि:शुल्क उत्तम शिक्षा, वर्दी, किताबें, भोजन आदि प्रदान कर रहा है। साथ ही साल में चार बार नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कर 100 गरीब कन्याओं के जीवन को भी संवार रहा है। नि:शुल्क कार्डियोलॉजी ओपीडी प्रारंभ की है जिसमें में गरीब लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। आधुनिक युग तकनीकी शिक्षा का है इसी अंर्तगत साई धाम में छात्रों को निशुल्क पाइथन कोडिंग का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एफसीसीआई के महासचिव रोहित रूंगटा ने डॉ. मोतीलाल गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. गुप्ता का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। 90 वर्ष की आयु में भी जिस ऊर्जा के साथ समाज हित में कार्य कर रहे हैं वह हम सब को प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने एफसीसीआई और उनके पदाधिकारियों को इस अवार्ड के लिए धन्यवाद दिया।