चेलावास में नवजात कन्या के जन्म पर सहरावत खाप ने जताई खुशी

-कुआं पूजन कर दादा ठाकुर मंदिर प्रांगण में किया भंडारे का आयोजन
-त्रिवेणी लगाकर दिया बेटी व प्र्यावरण संरक्षण का संदेश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना उपमंडल के गांव चेलावास निवासी डॉ सचिन सहरावत के जन्मी नवजात कन्या को साक्षात लक्ष्मी मानते हुए कुआं पूजन एवं भंडारे का आयोजन कर खुशी मनाई। चेलावास स्थित दादा ठाकुर मंदिर प्रांगण में आयोजित इस समारोह में सहरावत खाप के प्रतिनिधियों ने पंहुच कर नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया। शुभाचंद सहरावत ने बताया कि सचिन व उसके परिवार की श्रेष्ठ सोच से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सन्देश पहुंचा है। उनकी दूरदर्शी सोच के चलते न सिर्फ घर परिवार बल्कि प्रदेशभर में मिसाल कायम की है। सहरावत खाप प्रतिनिधियों ने मन्दिर प्रांगण में त्रिवेणी लगाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। खाप के राष्ट्रीय संयोजक संदीप सहरावत बिरोहड, प्रधान चैधरी मूलचंद सहरावत ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए तो वे अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त कर लेती हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से महिला उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। आमजन भी बेटी बचाओ अभियान में शामिल होकर उन्हें नई दिशा दे सकते हैं। इस मौके पर सूरजभान सहरावत,मुखत्यार सिंह,रामधन सहरावत, अशोक सहरावत, अजीत सिंह, कपिल सहरावत,केदार सिंह,जिला खनन अधिकारी डॉ राजेश सहरावत के पिता रणजीत सिंह,सुमेर सिंह,मनोज सहरावत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-चेलावास में नवजात कन्या को आशीर्वाद देते सहरावत खाप के प्रतिनिधि।