एयरफोर्स में ज्वाइन करने के बाद गांव पहुंचे सचिन श्योराण
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । खंड के गांव ढाणी किशनलाल के सचिन का एयरफोर्स में ज्वाइन करने के बाद गांव पहुंचने पर आज शनिवार के दिन जोरदार स्वागत किया गया। गांव व समाज के लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया । आपको बताने की खंड के गांव ढाणी किशन लाल के सचिन पुत्र बलवान सिंह का एयरफोर्स में एयरफोर्स की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शनिवार को गांव पहुंचे जहां उनका गांव के लोगों ने और समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया । सचिन एयरफोर्स में वीपीएन फिटर के पद पर नियुक्त हुआ है और उनकी नियुक्ति कर्नाटक प्रदेश में हुई है। इस मौके पर सुभाष चंद्र वकील रोहतास श्योराण ठेकेदार सुनील वकील ,सुनील श्योराण ,मुकेश टेलर ,जोगीनदर ,रामकुमार, मास्टर सोमवीर सोनी ,सरपंच उषा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।