बालिका शिक्षा के लिए साबिया खान को मिला ‘ग्लोबल रोल मॉडल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ राह ग्रुप फाउंडेशन ने श्रीनगर में नेशनल लेवल के अवार्ड में दिया सम्मान

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बालिका शिक्षा और समाज सेवा, शैक्षिक सुधार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने के लिए नूंह मेवात की अध्यापिका साबिया खान को राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा नेशनल लेवल पर ‘ग्लोबल रोल मॉडल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें इंटरनेशनल टीचर विक के तहत श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित राह ग्रुप फाउंडेशन के भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि साबिया खान ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में और शैक्षिक सुधारों दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए है। साबिया विशेष रुप से मुस्लिम लड़कियों के द्वारा बीच में पढ़ाई से रोकने के खिलाफ अभियान में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं । इसके अलावा बालिका वाहिनी व अनेकों नवाचार के लिए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा — “साबिया खान”का यह सम्मान केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का नहीं, बल्कि मेवात की बालिका शिक्षा, और समाज सेवा के क्षेत्र में नई पहचान का प्रतीक है।” साबिया खान को ग्लोबल रोल मॉडल अवॉर्ड-2025 मिलने पर सलाह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा, सलाह नूंह के जिला प्रधान रमन रोहिल्ला, अमित वशिष्ठ , प्रवक्ता रेणु, शकीला खान लेक्चरर , नाजरीन खान पीजीटी,सहित अनेक शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
समारोह का मुख्य आकर्षण – रोल मॉडल, न कि वीआईपी
राह ग्रुप फाउंडेशन के इस वर्ष के आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि मंच पर मुख्य आकर्षण कोई वीआईपी नहीं, बल्कि सम्मानित प्रतिभागी रहे। प्रत्येक अवार्डी को अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा और अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया। यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता न रहकर प्रेरणादायी संवाद का माध्यम बना।
अवार्ड से साथ मिला कश्मीर भ्रमण का अवसर
इंटर-नेशनल टीचर विंक सम्मान समारोह के दौरान प्रतिभागियों को डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग, चश्मा शाही, शंकराचार्य मंदिर, वुलर झील, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराया गया। “ देश का पैसा देश में” नीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम से स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी प्रोत्साहन मिलेगा।