आर डब्लू ए होगा पेड व लाईटों से रोशन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डी ब्लॉक 60 फुट रोड चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। अधिक जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मीटिंग में सभी सदस्य ने अपने आस पास की सफाई करने करने, बिजली की लाईट लगवाने व हरित क्रांति लाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने पर विचार विमर्श किया। मीटिंग में दोनों समय का गार्ड रखने पर भी जोर दिया जिससे कि दिन के समय भी किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सकें। मीटिंग में विनोद गोयल, विवेक गर्ग, कूलदीप सिंह, संजय गुप्ता, अभिलाष गुप्ता, मोनार्क अग्रवाल, मनीष गर्ग, पंकज चौहान, राकेश बत्रा, दारा सिंह, विशाल मंगला व प्रशांत कटारा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।