शास्त्री पार्क शिव मंदिर का 39वां वार्षिकोत्सव आरडब्ल्यूए ने धूमधाम से मनाया।

0

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। सेक्टर-7 डी स्थित शास्त्री पार्क शिव मंदिर का 39वां वार्षिकोत्सव आरडब्ल्यूए ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान सबसे पहले हवन-यज्ञ किया गया। उसके बाद ज्योत प्रज्वलित कर खाटू श्याम जागरण किया गया। आरती के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए के प्रधान आरएस मावी और वरिष्ठ उपप्रधान एडवोकेट प्रकाश वीर नागर ने कहा कि मंदिर का वार्षिकोत्सव हर साल 2 अक्तूबर को मनाया जाता है। इस दौरान आरडब्ल्यूए की ओर से सेक्टर में रहने वाले होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए है। वहीं खेल के मैदान में भी अपना परचम लहराया है। उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
प्रधान आर एस मावी & वरिष्ठ उपप्रधान प्रकाश वीर नागर ने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी द्य इस मौके पर क्रङ्ख्र के पवन चांदना, धर्मवीर देशवाल, बीके अग्रवाल , राकेश मल्होत्रा, विजय सचदेवा, सीपी गुप्ता, केपी सिंह, एस के दीक्षित, वाई एल चांदना, कन्हैया लाल, जे के सचदेवा एवं समस्त महिला कीर्तन मंडली उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *