ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला पिछले 5 महिने से वेतन, ज्ञापन सौंपा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के विभिन्न गावों में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पिछले 5 महिने से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्होंने बीडीपीओ के नाम का ज्ञापन एसईपीओ को सौंप कर वेतन दिलाने की मांग की। एकत्रित हुए सफाई कर्मचारियों की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया कि लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। इस बारे में उन्होंने नगराधीश नारनौल से भी मुलाकात की थी। जिन्होंने बीडीपीओ कनीना से दूरभाष पर संपर्क कर जल्द ही वेतन जारी करने को कहा था। उसके बाद भी वेतन नहीं मिला। इस बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एसईपीओ कृष्ण लाल ने बताया कि कार्यालय में लेखाकार न होने के चलते कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं दिया जा सका। एक महिने के वेतन का बजट उनके पास उपलब्ध है। जिसे शीघ्र ही उनके खाते में डाल दिया जाएगा। बचा हुआ वेतन चुनाव होने के बाद बजट आने पर जारी किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी पवन,हंसराज,महेश,संजय, अग्रसेन,भूपसिंह,मोनू,कप्तान सिंह,बबली,गीता, राकेश,सुंदर, सोनू,मूलचंद,अनिल,दयारा,राजेंद्र,शिवकुमार,मुकेश कुमार उपस्थित थे।