ग्रैप-4 के नियमों की कड़ाई से अनुपालना हो – उपायुक्त प्रशांत पंवार

0

संबंधित विभाग करें आवश्यक कार्यवाही
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |  उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़े स्तर के मद्देनजर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-4 की पाबंदियां प्रभावी की हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आम नागरिक भी सिटीजन चार्टर की अनुपालना करें तथा संबंधित विभाग भी जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत सभी को जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। जिला व उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रैप-4 के संबंध में जरूरी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी ग्रैप-4 के तहत प्राप्त निर्देशों के तहत जरूरी कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 को लेकर उपमंडल स्तर पर कमेटियां बनाई जाएं, जो फील्ड में रहकर ग्रैप-4 के नियमों की अनुपालना न करने वालों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे। नाइट पैट्रोलिंग को लेकर भी टीमों का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 को लेकर लागू की गई पाबंधियों की अनदेखी करने वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान नागरिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें। प्रशासन की ओर से जिला की सीमा में ग्रेप वन से लेकर ग्रेप चार की वर्णित पाबंदियां प्रभावी ढंग से लागू की जाएं। नागरिकों से आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल में धुल व धुआं या प्रदूषण अधिक फैले। वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई करता है, उसकी शिकायत कर उसके खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के भवन निर्माण कार्य न किया जाए। आमजन वाहनों के टायरों में हवा पूरी रखें। वाहनों का प्रदूषण अंडर कंट्रोल चेक करवाते रहें। पुराने डीजल वाहनों को न चलाएं। कूड़ा-करकट में आग न लगाएं। किसी भी प्रकार के भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि जरूरी सामान ले जाने वाले और जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों को राहत दी गई है। साथ ही, बीएस-6 डीजल और सीएनजी व एलएनजी चलित ट्रक चल सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वृक्षों, सड़कों, कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव आदि किया जाए, ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टिïयां की गई हैं, इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करवाया जाए। 

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद अमित कुमार, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी अजायब सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी की प्रिसिंपल गीतिका, डीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, डीएफएससी केके गोयल, ईओ नगर परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *