सौ वर्ष पूर्ण होने पर कनीना में आज मनाया जाएगा आरएसएस उत्सव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में आरएसएस की ओर से आज रविवार को पथ संचलन व मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि बाबा मोलड़नाथ आश्रम के समीप दुर्गा माता मंदिर तालाब परिसर में सुबह साढे आठ बजे आयोजित इस समारोह में संघ के पदाधिकारी, सदस्य व सामाजिक लोग हिस्सा लेगें। उन्होंने कहा कि आरएसएस की स्थापना के एक सौ वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया जा रहा है। संघ सदस्यों ने देश हित व समाजहित में कार्य करते हुए नयी बुलंदियों को छुआ है।