बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आरसेटी : चरणजीत सिंह
City24news@ अनिल मोहनियां
नूंह | नई अनाज मंडी में स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में सोमवार को आरसेटी के राज्य निदेशक (एसडीआर) चरणजीत सिंह नूंह संस्थान का दौरा किया। नूंह आरसेटी में पहुंचे एसडीआर ने संस्थान में चल रहे ब्युटी पार्लर और जूट प्रोडक्ट प्रशिक्षण कोर्सों का जायजा लिया। इसके साथ ही एसडीआर ने प्रशिक्षर्णियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश के सभीजिलों में आरसेटी चलाई जा रही है। जिनका उद्देश्य देश के बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का प्रयास है कि देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम व कौशल विकास को बढ़ावा देकर देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा का नूंह (मेवात) जिला जोकि एकमात्र आकांक्षी जिला है। जिसे भारत सरकार के नीति आयोग ने देश का सबसे पिछड़ा जिला माना है। इस जिले के बेरोजगार बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वहीं एलडीएम वीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवा व युवतियां इस संस्था का अवश्य लाभ उठाए। यहां संस्थान द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण व
खानपान की व्यवस्था मुहैया है। नूंह आरसेटी के डायरेक्टर रोहिताश कुमार ने कहा कि यह संस्थान वर्ष 2009 से चल रहा है। इस बीच अब तक करीब 10 हजार बेरोजगार युवाओं ने लाभ उठाया हैं। जिनमें करीब 7000 स्वरोजगार में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि महिला दर्जी, पापड़, आचार मसाला, अगरबत्ती, मोमबत्ती, खिलौना, पेपर कवर, लिफाफे व फाइल बनाने के प्रशिक्षण मई महीने चलाए जाएंगे। इस मौके पर वित्तीय साक्षरता केंद्र के परामर्शदाता एजाज अहमद भी मौजूद रहे।