आर.एस इलेवन ने फरीदाबाद मेवरिक्स को 7 विकेट से हराया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच आर.एस इलेवन ओर फरीदाबाद मेवरिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में आर.एस इलेवन ने फरीदाबाद मेवरिक्स को 7 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और फरीदाबाद मेवरिक्स टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फरीदाबाद मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य दिया। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतू ने 45 गेंदों में 6 छक्के, 2 छक्के की मदद से 56 रन, मोहित ने 26 गेंदों में 4 चौके, 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। आर.एस इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित पवार ने 4 ओवर 39 रन देकर 2 विकट, राम त्रिपाठी,दीपक पवार और सनी दयाल ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर.एस इलेवन ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर जीत हासिल कि। आर.एस इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ललित यादव ने 41 गेंदों में 8 चौके, 4 छक्के की मदद से 73 रन, अशोक भारद्वाज ने 16 गेंदों में 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रभाकर यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट ओर रोहित ने 1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच
ललित यादव को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच जीतू को घोषित किया गया।