आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अवतार सिंह तूर का पटियाला हुआ स्थान्तरण

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। आरपीएफ रेवाड़ी से सहायक सुरक्षा आयुक्त अवतार सिंह तूर का रेवाड़ी से पटियाला स्थानांतरण होने पर आरपीएफ स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन रेलवे सीएमओ केशव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एएससी अवतार सिंह ने कहा कि सरकारी सर्विस में स्थानांतरित होकर एक नई जगह जाना सिस्टम में निश्चित रहता है कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नई जगह पर पोस्टिंग होने पर पहले से बेहतर कार्य करके विभाग से प्रमोशन का पात्र बनता है। उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य ही विभागीय उपलब्धि हासिल करवाता है। कार्यक्रम में रेवाड़ी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, अलवर इंस्पेक्टर नीतू बैरागी, जीआरपी एसएचओ भूपेंद्र सिंह व उपस्थित सभी कर्मचारियों सहित आरपीएफ मित्र रमेश वशिष्ठ ने स्थान्तरित होकर जाने वाले एएससी अवतार सिंह का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम आरपीएफ इंस्पेक्टर रेवाड़ी, अलवर व जीआरपी एसएचओ ने कहा कि एएससी सहाब के दिशानिर्देशन में रेवाड़ी स्टेशन से क्राइम को कम करने में सफलता मिली है।इस अवसर ने एएससी अवतार सिंह उपस्थित स्टाफ को कहा कि नए एएससी सहाब के आने पर पहले की भांति सहयोग करते हुए रेवाड़ी स्टेशन को अपराध मुक्त रखना है। उन्होंने बताया कि 3वर्ष 1महीने के कार्यकाल में रेवाड़ी स्टेशन क्षेत्र से जितनी भी चोरी हुई उनकी आरपीएफ टीम व जीआरपी के सहयोग से सभी ट्रेस कर ली गई थी जो पूरे स्टाफ के सहयोग के बिना सम्भव नही थी।उनके कार्याकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि नई बैरिक का निर्माण व ग्राउंड की स्थिति को स्टाफ के सहयोग से बेहतर बनाना रहा। उन्होंने आरपीएफ रमेश वशिष्ठ के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग से बैरिक ग्राउंड में पौधारोपण, 15अगस्त पर विशाल रक्तदान शिविर व 2अक्टूबर को स्वच्छता अभियान का आयोजन मेरे कार्यकाल की विशेष उपलब्धि के रूप में यादगार रहेगा। ये हमारे साथ लगभग 12-13 वर्षो से निस्वार्थ सेवा भाव से आरपीएफ मित्र के रूप जुड़े हुए है।उन्होंने अपने अधीनस्थ ड्यूटी कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर रेवाड़ी प्रदीप कुमार, अलवर इंस्पेक्टर नीतू बैरागी व अन्य जवानों के कार्यों के विशेष रूप से प्रशंसा की।।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष रेलवे सीएमओ केशव गुप्ता ने धन्यवादी संबोधन में कहा कि एएससी अवतार सिंह तूर का रेलवे अस्पताल के स्टाफ को बेहतर सहयोग रहा जिसके लिए विभाग के कर्मचारियों को हमारी सेवा पहले की तरह हमेशा बेहतर मिलती रहेगी।इस अवसर न्यू रेवाड़ी स्टेशन आरपीएफ  इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह, एसआई अशोक कुमार, एसआई अनिल गौतम सहित आरपीएफ जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *