रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र ने भोजन वितरण के साथ साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया निर्णय

0

2025 से शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंद बच्चों को दी जायेगी सहायता- डॉ अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र की एक आवश्यक बैठक रोटी बैंक कार्यालय में की गई। यह बैठक रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, उप प्रधान विश्व बेदी, महासचिव कर्म चंद, सचिव नरेश मैहता, कोषाध्यक्ष नरेश सैनी, अंकेक्षक डॉ एम एम सिंह और सदस्य डॉ अरुण धीमान, सुषमा वर्मा एवं निकुंज उपस्थित रहे। बैठक में रोटी बैंक के कार्यों पर चर्चा करते हुए इसके विस्तार पर चर्चा हुई। रोटी बैंक द्वारा नियमित भोजन वितरण जिसमें सब्ज़ी, दाल, पूरी, रोटी, चावल, राजमा, छोले, खीर, हलवा, फल, सूखा राशन वितरण, सर्दी में गर्म वस्त्र और जर्सी कंबल वितरण, ग्रीष्म ऋतू में अन्य वस्त्र वितरण, जूते वितरण, मिष्ठान वितरण, स्वच्छता के लिए साबुन, टूथ पेस्ट आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ रोटी बैंक द्वारा समय समय पर स्वच्छता, जनसंख्या नियंत्रण, नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इनके साथ ही झुग्गी झोपडी और ईंट भट्ठे आदि स्थानों पर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जाए और इस वर्ष से कुछ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी हर संभव सहायता की जाए। रोटी बैंक के सभी पदाधिकारियों ने एकमत से इस पर सहमति प्रदान की। प्रधान सेवक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रोटी बैंक से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। रोटी बैंक पुलिस और जनता के संयुक्त तत्वाधान में चलायमान है। रोटी बैंक का श्रीगणेश सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव द्वारा वर्ष 2017 में किया गया था।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *