रोटरी एनआईटी ने साईं धाम की बेटियों को दिया तोहफा
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | सर्विकल कैंसर को लेकर रोटरी क्लब एनआईटी व साईं धाम द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने साईं धाम में आयोजित विशाल सर्विकल वैक्सीनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर डीजी रोटरी जितेंद्र गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने की। इस मौके पर सम्मानीय अतिथि के रूप में अजीत जालान डीजीएनडी, वंदना भल्ला, विनय भाटिया, संजीव जवाहर, राजन गेरा, प्रेम पसरीचा, अमरजीत, वीनू शर्मा, संदीप सिंघल, धीरज भूटानी, मनोज सिंधु, सुनील मंगला, विपिन चंदा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने साईं धाम देश का पहला सर्विकल वैक्सीनेशन वाली छात्राओं वाला स्कूल बनने पर मोतीलाल गुप्ता व रोटरी एनआईटी की टीम को बधाई दी। इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंप है तथ आज के कैंप में रोटरी कैंसर फाउंडेशन, साईं धाम व रोटरी एनआईटी के संयुक्त सहयोग से 526 बेटियों को सर्विकल वैक्सीन लगाई गई है। वहीं डीजी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर रोटरी क्लब लगातार सर्विकल वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहा है। वहीं अजीत जालान ने कहा कि जिस तरह से पोलियो उन्मूलन में रोटरी ने अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह सर्विकल कैंसर उन्मूलन में भी रोटरी की अहम भूमिका रहेगी। वहीं साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता ने विधायक नरेंद्र गुप्ता, रोटरी एनआईटी अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता व डीजी जितेंद्र गुप्ता सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि साईं धाम हमेशा समाज के लिए आगे रहता है और हमेशा आगे रहेगा।