रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सैफ़ायर्स द्वारा किया रक्तदान का आयोजन 72 लोगों ने किया रक्तदान

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सैफ़ायर्स ने अपने रोटरी ब्लड बैंक के साथ मिलकर एक रक्तदान कैंप आई एम टी फरीदाबाद में लगाया कैम्प की शुरुआत फैक्ट्री वर्कर्स , सड़क चलते हॉकर्स, डिलीवरी बॉयज़ को मोटिवेशन देने के साथ हुई और सभी का सुरक्षा पूर्ण व्यवस्थित तरीके से रक्त दान का आयोजन हुआ जिसमें ब्लड बैंक के दीपक प्रशाद, क्लब प्रधान धीरेन्द्र श्रीवास्तव, असीम लूथरा की मुख्य भूमिका रही । रोटरी सैफ़ायर्स से नरेश मलिक, विशाल जैन, दलीप वर्मा, अंजू श्रीवास्तव, ऋचा लूथरा ने पूर्ण सहयोग दिया। सबके सहयोग से 72 यूनिट्स रक्त इक्कठा हुआ। सभी डोनर्स को असीम लूथरा के पिताजी श्री भारत भूषण लूथरा जी के और से देसी घी के पैकेट्स बाँटे गए जिनका बहुत योगदान रहा।