रोटरी क्लब एनआईटी ने वाहन चालकों को वितरित किए हैलमेट

0

हेलमेट को सामान नहीं सुरक्षा कवच समझें वाहन चालक : गुप्ता

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा सैक्टर-16 रोटरी चौक पर हैलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता के भाई व वरिष्ठ उद्योगपति राकेश गुप्ता मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने की तथा भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी इस कार्यक्रम के प्रयोजक रहे। इस मौके पर प्रोजैक्ट लीडर बलराज नागर, राजीव सूद, राजन गेरा, मनोज मंगला, अनुज सूद, उदय मेहता, सतीश अदलक्खा, राहुल मखीजा, पंकज पसरीचा, रविंद्र मंगला, संजय अरोड़ा, एडवाइजर पीएल जुनेजा, देवेंद्र ङ्क्षसह सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। इस मौके पर राकेश गुप्ता ने कहा कि वाहन चालक हैलमेट को सामान नहीं बल्कि सुरक्ष कवच समझें। वहीं एसीपी टै्रैफिक विनोद कुमार ने रोटरी क्लब एनआईटी के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर रोटरी क्लब एनआईटी, रोड सेफ्टी संस्था व ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हैलमेट के प्रयोग के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि सडक़ हादसों में दुपहिया वाहन चालकों की जान हैलमेट न पहनने के कारण ज्यादातर जाती है इसलिए क्लब द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि हैलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से करें। वहीं इस मौके पर सभी ने पीएम मोदी के मन की बात को भी सुना। इस पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी ने कहा कि आज पीएम मोदी ने लोगों के अंगदान के सेवा भाव के बारे में चर्चा कर करोड़ों लोगों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह साबित कर दिया कि किस तरह राजनीति भी सेवाभाव के साथ की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *