रोटरी क्लब अरावली ने दिया 100 मरीजों को राशन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बीके अस्पताल में टी बी कार्यालय में टी बी के मरीजों को कम्युनिटी सपोर्ट के तहत रोटरी क्लब अरावली द्वारा 100 मरीजों को राशन दिया गया सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने फरीदाबाद वासियों से की अपील निश्चय मित्र बनकर मरीजों को गोद ले और उनको राशन दे, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया हाई प्रोटीन लेने से मरीज जल्दी ठीक होते हैं उन्होंने मरीज को जागरुक करते हुए बताया कि वह अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें और इधर-उधर ना धूके क्योंकि यह हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है जोकि संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लग सकती है मरीजों को सरकार द्वारा हर महीने निश्चय पोषण योजना के तहत ₹1000 मिलते हैं इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राजेश शयोकंद, पूर्व आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर पुनीता हसीजा, मनोज अहूजा, डॉक्टर आयुष गुप्ता, डीआरटीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, साधना, धर्मवीर शर्मा, राजेश, अशोक, वीरेंद्र, सुभाष आदि मौजूद थे।