शत प्रतिशत मतदान के लिए महिलाओं की भूमिका जरूरी
मतदाता जागरूकता की कड़ी में महिलाओं ने स्लोगन लेखन गतिविधि आयोजित कर दिया मतदान का संदेश
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | लोहारू आजीविका विभाग के खंड कार्यक्रम प्रबंधक सोमबीर भारद्वाज ने आजीविका मिशन से जुड़ी सक्रिय महिलाओं को बताया कि 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट डालने जरूर जाएं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप एक्टीविटी के माध्यम से स्वीप नोडल अधिकारी के सानिध्य में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कलस्टर लेवल महिला फेडरेशन द्वारा सभी गांवों के ग्रामवासियों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार अभियान चला रहे हैं। कार्यक्रम में स्लोगन गतिविधियां, रैलियां, चार्ट आदि से विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई गई हैं ।