नारनौल से फरीदाबाद तक चलाई साइकिल, नशे के विरुद्ध दिया सन्देश

–फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर किया जागरूकता कार्यक्रम, बीके चौक पर लोटे में डलवाया नमक
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं श्री मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे नारनौल से साइकिल चलाकर रेवाड़ी, मानेसर एवं गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने बीके चौक पर ऑटो चालकों को एकत्रित किया और नशे के विरुद्ध जागरूक किया तथा उपस्थित लोगों को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करते हुए लोटे में नमक डलवाया। तत्पश्चात वे के एल मेहता महाविद्यालय पहुंचे और युथ रेड क्रॉस के शिविर में नशे के विरुद्ध व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने फरीदाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विधि के अनुसार प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि रखना सेवन करना क्रय विक्रय करना और ऐसे कार्य में सहयोग करना पूर्ण रूप से वर्जित है। ये नशे स्वास्थ्य के लिए इतने अधिक घातक हैं कि मनुष्य के शरीर के साथ साथ मस्तिष्क निष्क्रिय हो जाता है और ऐसा व्यक्ति थोड़ा समय ही जीवित रह सकता है। परिणाम बहुत अधिक भयानक होता है। उन्होंने काव्य के माध्यम से भी युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।