मेवली आकेड़ा हत्याकांड मुख्य आरोपी रॉबिन गिरफ्तार, नूंह पुलिस ने सिकरावा मोड़ से दबोचा।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के आकेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मेवली में गत 6 जनवरी को हुई हत्या के मामलें में नूंह पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रॉबिन पुत्र तोफिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सिकरावा मोड़ भादस इलाके से रॉबिन को दबोचा । फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है ।

तावड़ू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि मृतक अजरू खान पुत्र इस्माइल जो राजस्थान के अलवर जिले के बाहादरपुर क्षेत्र के ढाला बासी की ढाणी का निवासी था, एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा। आरोपियों ने पहले से ही घटनास्थल पर लाठी-डंडे और फरसे लेकर कब्जा जमाया हुआ था। जैसे ही अजरू खान को देखा, आरोपियों ने ललकारते हमला कर दिया। अजरू खान खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। जाते-जाते हमलावरों ने धमकी दी कि यदि कानूनी कार्रवाई की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। घायल अजरू खान को तुरंत मेडिकल कॉलेज नल्हर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान चोटों के कारण अजरू खान की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार मेवली निवासी जावेद के बयान पर मुकदमा नंबर दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *