सीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज की विशेष बस व्यवस्था, दूसरे दिन 4791 अभ्यर्थियों को भेजा पलवल व फरीदाबाद

– प्रथम पाली में कुल 58 बसों के माध्यम से 2259 परीक्षार्थियों को भेजा दूसरे जिला में
– द्वितीय पाली में 70 बसों से 2532 परीक्षार्थियों को दी गई सुविधा
– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने परिवहन विभाग की टीम को उनके बेहतर समन्वय व समयबद्ध सेवाओं के लिए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा रोडवेज, नूंह की ओर से प्रभावी व्यवस्था की गई और दूसरे दिन दोनों शिफ्टों के लिए कुल 4 हजार 791 अभ्यर्थियों को पलवल व फरीदाबाद भेजा गया।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नूंह में बनाए गए 9 कलस्टर से 27 जुलाई को सुबह की पाली में कुल 58 बसों के माध्यम से 2 हजार 259 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। वहीं द्वितीय पाली में 70 बसों द्वारा 2 हजार 532 परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सुविधा का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में कुल 128 बसों की सेवाएं ली गई, जिससे कुल 4791 परीक्षार्थियों को लाभ मिला। उन्होंने बताया कि नूंह शहर में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में 18-18 शटल बसें चलाई गईं, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक तथा परीक्षा केंद्र के बाद बस स्टैंड नूंह तक छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 9 कलस्टर नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावड़ू, पिनगवां, सिकरावा, नगीना, इंडरी व उजीना में बनाए गए थे और परीक्षा अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने की समुचित व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग की इस सुव्यवस्थित योजना की परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा सराहना की गई। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने परिवहन विभाग की टीम को उनके बेहतर समन्वय और समयबद्ध सेवाओं के लिए बधाई दी।