रोडवेज कर्मचारी बस लेकर खड़े रहे,नजर नहीं आए बीजेपी के पदाधिकारी
City24news@संजय राघव
सोहना | गुड़गांव में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सोहना भाजपा कार्यकर्ताओं भीड़ जुटाना में पूरी तरह से असफल रहे। रोडवेज बसो के ड्राइवर सोहना बीजेपी के पदाधिकारी व पार्षदों को ढूंढते रहे लेकिन उन्होंने उनके फोन तक भी रिसीव नहीं किया मजबूरन सभी ड्राइवर को करीब 15 रोडवेज की बसों को बस अड्डे पर लगाना पड़ा। ड्राइवर ने बताया कि भाजपा ब्लाक अध्यक्ष ने उनका फोन तक नहीं उठाया। नतीजा यह रहा कि सभी बसें सोहना बस अड्डे पर खड़ी रही। लेकिन सोहना भाजपा कार्यकर्ता इनमें भीड़ नहीं जुटा पाए। वहीं पार्षद ने भी भीड़ जुटाना से दूरी बना ली। पार्षदों व बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
गुड़गांव आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाना का लक्ष्य भाजपा पदाधिकारी व पार्षदों को सोपा गया था।लेकिन पार्षदों व बीजेपी की पदाधिकारी ने पूरी तरह से आला कमान के इस आदेश को दरकिनार कर दिया ।परिणाम यह रहा कि हरियाणा रोडवेज की करीब 15 बस खाली सोहना बस स्टैंड पर खड़ी रही। लेकिन पार्षद व बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष व उसके कार्य कारणी सदस्य बसों में भीड़ को नहीं जुटा पाए। हालांकि इसको लेकर काफी समय से तैयारी चल रही थी। लेकिन यहां पर पूरी तरह से बीजेपी के कार्यकारिणी भीड़ जुटाने में फ्लॉप साबित हुई ।हरियाणा रोडवेज के बस चालकों ने बताया कि रात 10:00 बजे से वह लगातार पदाधिकारी से फोन पर संपर्क कर रहे हैं पार्षदों से भी संपर्क कर रहे हैं लेकिन ना तो उनका फोन रिसीव कर रहे हैं जिनसे बात हो रही है । जिनसे बात हो रही है वो भीड़ जुटाना में अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं ।इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत बीजेपी देशभर में 370 से अधिक सीट लेने का दावा कर रही है। लेकिन सोहना के भाजपा कार्यकर्ता इस मामले में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं