जिला में सड़क सुरक्षा होगी और सुदृढ़ — उपायुक्त अखिल पिलानीे
— अवैध पार्किंग, तेज गति और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई।
— सड़कों की मरम्मत, संकेतक बोर्ड और स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी के निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर तक लाना है। इस दिशा में सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से ठोस और प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग, तेज गति से वाहन चलाने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा चालान कर भारी जुर्माना लगाया जाए।
उपायुक्त अखिल पिलानीे मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य मार्गों पर दुर्घटना संभावित बिंदुओं (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान कर वहां आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही, जहां भी अवैध कट बने हुए हैं, उन्हें तत्काल बंद किया जाए।
सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश :
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समन्वित प्रयास है, जिसमें हर विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर, पीली पट्टी, चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर एवं साइन बोर्ड लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सितंबर महीने में 188 चालान कर 71 लाख 25 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है, जबकि 1 से 27 अक्टूबर तक 147 चालान कर 60 लाख 98 हजार 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाएं ताकि हेलमेट पहनने की आदत को सुनिश्चित किया जा सके।
सर्दी से पहले सड़कों की मरम्मत और रखरखाव प्राथमिकता पर :
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी से पहले जिले की सभी सड़कों की मरम्मत एवं पैचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। सड़कों पर व्हाइट मार्किंग, किनारों की सफाई और पेड़ों की लटकती टहनियों को हटाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए ताकि सर्दियों के मौसम में दृश्यता बनी रहे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़कों के बीच में यदि कहीं कोई पोल, खंभा या अन्य बाधा हो तो उसे तुरंत हटाया जाए ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए। अवैध निर्माण, ढाबे, रेहड़ी या अन्य अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए और ट्रकों के अनावश्यक जमावड़े पर रोक लगाई जाए।
स्कूल बसों की फिटनेस और सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस :
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक केवल सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले वाहनों का ही संचालन करें।
स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, प्रशिक्षित चालक व परिचालक होना अनिवार्य है। ड्राइवरों का समय-समय पर मेडिकल परीक्षण कराया जाए और वाहनों की फिटनेस अपडेट रखी जाए।
सड़क संकेतक, सिग्नल व लाइटों की नियमित निगरानी के निर्देश :
उपायुक्त ने ट्रैफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्डों की नियमित जांच एवं रखरखाव के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रात के समय दृश्यता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटें कार्यशील रहें तथा तीव्र मोड़ों पर गति सीमा एवं चेतावनी संकेत स्पष्ट रूप से लगाए जाएं।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जहां भी सड़क सुधार कार्य किए जा रहे हैं, वहां जियो-टैग फोटो लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि कार्यों की निगरानी में पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य सिंह, एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार, डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह, आरटीए सचिव मुनीश सहगल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
