लंबे समय से उन्हाणी के समीप टूटे पडे महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे पर रोड सेफ्टी के दावे तार-तार

0

-नहरी पुलिया के लीकेज साइफन से नहीं मिली मुक्ति
-हाल ही में 4 युवकों की मौत के बाद भी नींद से नहीं जागा प्रशासन
-स्वास्थ्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के सामने भी रखी जा चुकी समस्या
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी गांव के समीप रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन से सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। जहां पर बीजे जून माह में घटित हुए सड़क हादसे में गुरुग्राम के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। नहर विभाग एवं लोक निर्माण के अधिकारियों ने टूटे रोड के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाकर इतिश्री कर ली थी। क्षेत्रवासियों ने दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए लीकेज साइफन को ठीक करने तथा सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा के सामने में समस्या रखी। जिस पर उन्होंने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया था जो आज भी महज आश्वासन ही बना हुआ है। लेकिन फिलहाल तक यहां पर हालात बेकाबू बने हुए हैं। सर्दी में धुंध एवं कोहरे के समय विजिब्लिटी बहुत कम होने के चलते यहां पर सडक हादसों की संभावना बनी हुई है।
रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन के कारण लोक निर्माण विभाग बनाई गई करीब दो सौ मीटर तक सड़क में गड्ढे बन गए है। यहां पर लगी सीसी टाइलों के बीच पानी खड़ा है। इस स्थान पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं। समझा जाता है कि यहां पर सरकार के दो विभागों का पेंच फंसा हुआ है। नहर विभाग के अधिकारी लीकेज साइफन को दुरूस्त नहीं कर रहे हैं तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण करना दूर पैचवर्क भी नहीं कर रहे हैं। जिससे हालात और अधिक बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अश्विनी कुमार ने बताया कि नहर विभाग की ओर से लीकेज साइफन का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे बनी-बनाई सड़क बार-बार टूट रही है। उनकी ओर से टूटी सड़क का समय-समय पर पैच वर्क कराया गया है। पैचवर्क के लिए नहर विभाग से राशि की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है। नहर विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर घंटी घनघनाती रही लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया।  
कनीना-नारनौल मार्ग भी टूटा
इसी प्रकार कनीना-नारनौल वाया सिहमा दोंगडा मार्ग पर नांगल मोहनपुर के समीप सड़क पर निकासी का गंदा पानी जमा होने से सड़क टूट चुकी है। जहां हादसा घटित होने की प्रबल संभावना है। ग्रामीणों तथा वाहन चालकों ने सड़क निर्माण की मांग की है।
गुढा को लिंक करने वाले सड़क की हालत दयनीय
कमोबेश ऐसे ही हालात गुढा गांव को लिंक करने वाले रोड की हैं। जिसके लंबे समय से टूटा होने के कारण सड़क हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसकी जल्द ही स्पेशल रिपेयर की बात कह रहे हैं। लेकिन अभी वे सड़क दुर्घटना के इंतजार में है। बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक गुढा से बस स्टैंड जाने वाले 12 फुट चौड़ा मार्ग की साइडें कटने तथा उसमें गड्ढे बनने से वाहन चालक बेहद परेशान हैं।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर उन्हाणी के समीप लीकेज साइफन से खंडित सड़क का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *