ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चमके राइजिंग स्टार, सचिन बने मैन आफ दी मैच
ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साइक्लोन क्रिकेट क्लब और यूके राइजिंग स्टार के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लू बर्ड कप के पहले सीजन का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में यूके राइजिंग स्टार और साइक्लोन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। यूके राइजिंग स्टार के खिलाड़ी सचिन सोलंकी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है।
सचिन की गेंदबाजी के आगे साइक्लोन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज टिक नहीं सके। इस जीत के साथ यूके राइजिंग स्टार ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। आयोजक ब्लू बर्ड स्कूल के डायरेक्टर ध्रुव दत्ता का कहना है कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी। वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होनें कहा कि ब्लू बर्ड कप जैसे टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल है। टूर्नामेंट खिलाडय़िों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है। इससे युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी। ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट देखने के लिए भार संख्या में दर्शक पहुंचे। चौके और छक्कों पर तालियों की गडग़ड़ाहट से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गूंज उठा। खिलाडियों के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।