रेवाड़ी के जनप्रतिनिधि जानता की वकालत करने में हुए फेल : सोमाणी

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। 2024 विजय अभियान के तहत जनता के उम्मीदवार जननेता विजय सोमाणी ने गांव शहबाजपुर खालसा, कालाका, राजपुरा, आलमगीर, गुर्जरवाडा व शहर में अनेको जनसभा करके सैकड़ो लोगों को अपने विचारों से अवगत कराया। इसी श्रृंखला में सरपंच मनोज यादव की अध्यक्षता में गांव शहबाजपुर में जनसभा का आयोजन हुआ। लोगों ने फूलमाला पहनकर सोमाणी जी का स्वागत किया और सोमाणी जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया। ब्लॉक समिति सदस्य गोविंद यादव व नंबरदार राजेंद्र भी सभा में उपस्थित रहे। उन्होंने भी अपना समर्थन दिया। लोगों को संबोधित करते हुए श्री सोमाणी ने कहा कि रेवाड़ी के जनप्रतिनिधि जनता की वकालत करने में फेल साबित हुए हैं और जनता ने अब इन्हें सिरे से नकार देने का मन बना लिया है। उन्हें शहर व गांव में मिलने वाला अपार जन समर्थन इसका साक्षी है। श्री सोमाणी ने कहा कि लोगों ने 2024 में विधायक बनने का मौका दिया तो शहर व गांव में जो कार्य लंम्बित चल रहे हैं उन्हें जल्दी पूरा करवाएंगे और रेवाड़ी जिसे अहीरवाल के लंदन भी कहा जाता है जो पिछले तीन दशकों से पिछडे पन का दंभ झेल रही है यहां विकास के नए आयाम कायम करेंगे और 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने का वादा किया। भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार आम आदमी को राहत देने की बजाय उनकी जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के बाद रेवाड़ी विधानसभा पर दो परिवारों का दबदबा रहा है। लोग इन्हीं दो परिवारों की तरफ आस लगाए रहे और अपने कारवा को लुटते देखते रहे। उन्होंने कहा कम पार्टी के चुनाव चिन्ह नहीं करते काम तो चुने हुए प्रतिनिधि को करना होता है। यह जो शक्ति भी आम मतदाताओं के द्वारा वोट डालने से मिली है लेकिन वह अपने को ही सब कुछ समझ कर लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य करते रहे हैं। सोमाणी ने कहा यदि इस बार आपकी ताकत से सत्ता में आए तो शिक्षा के क्षेत्र, स्वास्थ्य बेरोजगारी, महंगाई सिवर का गंदा पानी की निकासी, पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था करने में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *