रेवाड़ी हॉफ मैराथन में ‘एक दौड़-देश के नाम पर दौड़ा रेवाड़ी

0

लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर में ‘एक दौड़-देश के नाम’ थीम के साथ रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हॉफ मैराथन को रवाना किया। इस अवसर पर 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ के प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले विजेता प्रतिभागियों को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा चेक देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रूपए तथा 10 किलोमीटर रन में  प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। 

21 किलोमीटर हॉफ मैराथन के महिला वर्ग में सोनिका, उजाला, अंकिता, निशा व भागीरथी तथा पुरूष वर्ग में अक्षय कुमार, मो. नूर हसन, रोहित वर्मा, तनुज ठाकुर व ज्ञान बाबू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10 किलोमीटर रन के महिला वर्ग में गरिमा यादव, नीता रानी, मोनिका, अंकिता व पूजा तथा पुरूष वर्ग में दानिश सैफी, रोहित, परमजीत सिंह, अश्विनी व वंश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता रहे। रेवाड़ी हाफ मैराथन में हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कापडीवास, पीपीपी के कॉरडिनेटर डा.सतीश खोला, सुनील मुसेपुर, अभिमन्यु यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव प्रीतम चौहान, मा.हुकम चंद यादव, सहित प्रशासन की ओर से विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच, पंकज नैन, दक्षिण पुलिस रेंज से आईजी राजेंद्र सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली उदय सिंह, सीटीएम लोकेश सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *