तावड़ू नगरपालिका की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
- 9 फरवरी से 16 फरवरी तक प्राप्त किए जाएंगे दावे व आपत्तियां
- 18 मार्च को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | राज्य चुनाव आयोग हरियाणा की ओर से नगर पालिका तावड़ू की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची के अनुसार आगामी 9 फरवरी को नगरपालिका तावड़ू के वार्ड वाइज ड्राफ्ट प्रकाशित कर दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 9 फरवरी को नगरपालिका तावड़ू के वार्ड वाइज ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा तथा 16 फरवरी तक दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इसके बाद 27 फरवरी को सभी दावे व आपत्तियों को निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों के निपटान से संतुष्टि नहीं होने पर उपायुक्त के समक्ष एक मार्च 2024 तक अपील की जा सकती है। उपायुक्त द्वारा संबंधित अपील का 7 मार्च तक निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 18 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।