आकांक्षी जिला नूंह में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए बेहतर परिणामों के निर्देश

0

– जमीनी स्तर पर बदलाव लाना और योजनाओं का प्रभाव आमजन तक सुनिश्चित करना है आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को उपायुक्त अखिल पिलानीे की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित पाँच आयाम — स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत ढांचा — के तहत जिला स्तर पर चल रही योजनाओं और उनकी प्रगति पर विभागों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत में कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना और योजनाओं का प्रभाव आमजन तक सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में प्रगति धीमी है, उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए संबंधित विभाग तुरंत विशेष रणनीति बनाएं और विभागीय समन्वय को और मजबूत करें।

स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी, कुपोषण पर नियंत्रण एवं वयस्कों में डायबिटीज तथा हाईपरटेंशन की नियमित जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं तभी सार्थक हैं जब लाभार्थी तक उनका वास्तविक लाभ पहुँचे।

इसके बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्कूलों में पेयजल, शौचालय, बाउंड्री वॉल और विद्युत आपूर्ति जैसी मौलिक सुविधाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने शिक्षक उपस्थिति, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति और पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधार की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव सुने।

कृषि विभाग की प्रगति पर बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराना तेजी से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही माइक्रो एवं डीप इरिगेशन को बढ़ावा देने और फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध कार्रवाई एवं नियमित फीडबैक के साथ हर कार्य को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि आकांक्षी जिला और प्रखंडों की रैंकिंग में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम अंकिता पुवार , डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, नीति आयोग के निदेशक शौयब अहमद कलाल, डॉ. अमृत पाल कौर, पब्लिक पॉलिसी विशेषज्ञ हिमानी सचदेवा, कंसल्टेंट मनस थपलियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *