मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा – 210 घोषणाएं पूरी, शेष पर कार्य जारी : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को लोग लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित घोषणाओं की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि अब तक नूंह जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई 288 घोषणाओं में से 210 घोषणाएं पूरी तरह लागू की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 27 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है, 16 घोषणाएं अमल के योग्य नहीं पाई गई हैं, जबकि 35 घोषणाएं लंबित हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित 7 घोषणाएं, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से 1, राजस्व विभाग से 1, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से 4, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से 3, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, परिवहन, नगर योजनाकार, शहरी स्थानीय निकाय, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित घोषणाएं भी सम्मिलित हैं।

उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित घोषणाओं पर शीघ्र कार्रवाई करें तथा कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि नियमित निगरानी एवं समन्वय के माध्यम से सभी घोषणाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी प्रदीप कुमार, एक्स ईएन सिंचाई विभाग मुकुल कथुरिया डीपीओ मनीष मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *