सेवानिवृत्ति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा-डीएम हैफेड

-कनीना में संचालित हैफेड कार्यालय में कार्यरत सेल्समैन 28 वर्ष की सेवा के बाद हुआ सेवानिवृत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सेवानिवृत्ति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। ये बात हैफेड के जिला प्रबंधक प्रवीण भारद्वाज ने सोमवार को दी कनीना सहकारी विपणन समिति के सेल्समैन भरपूर सिंह की सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि भरपूर सिंह ने अपनी मेहनत के बल पर समिति को लाभ की स्थिति में पहुंचाया। उनकी ओर से किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। उनके कठिन परिश्रम को अन्य कर्मचारी प्रेरणा स्रोत के रूप में लेते हैं। उन्होंने 28 वर्ष तक विभाग में अपनी सेवाएं दी। पूर्व प्रबंधक जगदीश कुमार ने कहा कि भरपूर सिंह ने जिस निष्ठा व ईमानदारी से सेवाएं दी वे सराहनीय रही हैं। उनकी मेहनत के बदौलत कनीना मंडी में समिति की अच्छी स्थिति है। कनीना व्यापार मंडल के प्रधान रविंद्र बंसल ने कहा कि समिति के सेल्समैन के पद पर रहते हुए भरपूर सिंह ने व्यापारी वर्ग तथा ग्राहकों में सम्मानजनक स्थान बनाया हुआ है। सेवानिवृति पर उन्हें पगड़ी बांधकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय यादव, निरीक्षक अजय कुमार, प्रबंधक सत्येंद्र कुमार,संजीव कुमार, संतराम, देशराज, वीरेंद्र सिंह मैनेजर, महेश कुमार, मनीष मित्तल, अमरजीत, अशोक कुमार शर्मा सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कनीना-सेवानिवृत्ति समारोह में सेल्समैन भरपूर को सम्मानित करते हफेड के डीएम प्रवीण भारद्वाज।