सेवानिवृत्त आईएएस डॉ.एस.पी.गुप्ता का 75वाँ जन्मदिवस बेसहारा गोवंश सेवा दिवस के रूप में मनाया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सेवानिवृत्त आई.ए.एस तथा कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ.एस.पी. गुप्ता का 75वाँ जन्मदिवस बेसहारा गोवंश सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक प्माननीय पवन जिंदल, हरियाणा प्रांत के संघचालक प्रताप जी, दिल्ली एवं चण्डीगढ़ के राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. विजय देव आई.ए.एस, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव आदित्य त्रिवेदी , कैबिनेट मन्त्री राव इन्द्रजीत सिंह के निजी सचिव ब्रह्मदत्त, सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी (एन.आई.ए) के पूर्व महानिदेशक सेवानिवृत्त आई.पी.एस योगेश चन्द्र मोदी, मदनलाल जिंदल, नरेश गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, रुचिर गुप्ता, विशाल गर्ग, अनुपम गुप्ता, राजबीर शर्मा सरपंच बिस्सर, नरेश तंवर सहित अन्य परिवारजन तथा शुभाकांक्षी उपस्थित रहे ।

समारोह का आरम्भ हवन से किया गया । अगस्त महीने में जिन लोगों का जन्मदिवस है उनकी लंबी आयु के लिए आहुति दी गई ।श्रीमती अग्रवाल के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना दी गई । भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भी आहुति दी गई। तत्पश्चात् 75 दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार तथा परम गोभक्त विश्वविख्यात् कथावाचक ठाकुर संजीव कृष्ण जी ने विशेष परिस्थितियों में होने के कारण अपनी शुभकामनाएँ वीडियो के माध्यम से दीं । डॉ. गुप्ता की पौत्री नायशा गुप्ता ने उनके जीवन की अनेक स्मृतियों को एक छायाचित्र के रूप में श्री एस पी गुप्ता जी का जीवन दर्शन दिखाया। उनके पौत्र प्रवर गुप्ता तथा रिशान गुप्ता ने भी डॉ. गुप्ता के प्रति अपने भाव प्रकट किए।

डॉ. गुप्ता के पुत्र प्रियंक गुप्ता तथा रुचिर गुप्ता, पुत्रवधु पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता तथा पायल गर्ग ने भी अपने अनुभवों को विस्तार से बताया । माननीय पवन जिंदल, योगेश चन्द्र मोदी, डॉ. विजय देव, आदित्य त्रिवेदी , श्रीमति उषा गर्ग, रमेश कांडपाल ने भी डॉ. गुप्ता के साथ रहे संस्मरणों को याद किया तथा स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की । श्रीमती वसुधा गोयल नें कविता प्रस्तुत की। उन्होंने डॉ. सविता उपाध्याय द्वारा रचित डॉ. एस पी गुप्ता के जीवन पर एक कविता भी प्रस्तुत की। गुप्ता परिवार की ओर से 75 गायों का, दीपक जैन की ओर से ग्यारह गायों का और कमलकांत जैन एवं आदित्य त्रिवेदी की ओरे से एक एक गाय का एक साल की सेवा का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने 75 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया तथा गोमाता को सवामणि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *